अमेरिकी संसद में पिछले साल 6 जनवरी को हुई हिंसा के मामले की जांच कर रही हाउस कमेटी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका से भी पूछताछ करेगी। जिसके चलते कमेटी के चेयरमैन बेनी थॉम्पसन ने गुरुवार को इंवाका को इसे लेकर एक लेटर भेजा है। बता दे की हिंसा के दौरान इवांका व्हाइट हाउस की सीनियर एडवाइजर के पद पर कार्यरत थीं।
वही इस लेटर में कमेटी ने कहा कि 6 जनवरी की घटना में उनका क्या रोल था इससे जुड़े नए सबूत मिले हैं,और वे इस बारे में पूछताछ करना चाहते हैं। थॉम्पसन ने लिखा, ‘हम आपकी गोपनीयता का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा की हमारे प्रश्न केवल इस घटना से जुड़े होंगे।’ कमेटी ने 3 या 4 फरवरी या 7 फरवरी के हफ्ते के दौरान बैठक की तारीख प्रस्तावित की है। और यह पहली बार है जब ट्रंप परिवार के किसी सदस्य को इस मामले से जुड़ी जांच के लिए बुलाया गया है।
इसके अलावा कमेटी ने लेटर में लिखा कि वह इवांका से अन्य गवाहों के माध्यम से मिली जानकारी से जुड़े सवाल भी पूछना चाहते हैं।जैसे पैनल को तत्कालीन उपराष्ट्रपति माइक पेंस के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कीथ केलॉग ने बताया था कि 6 जनवरी की सुबह जब डोनाल्ड ट्रंप ने पेंस से फोन पर बात की थी तब वो और इवांका दोनों उस कमरे में थे। केलॉग ने बताया कि फोन कॉल पर ट्रंप ने पेंस से कहा था, ‘आपके पास कठोर फैसले लेने का साहस नहीं है।’
बता दे की डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में हार तय होने के बाद भी नतीजों को पलटने के लिए पेंस पर दबाव बना रहें थे। वही केलॉग ने बताया कि ट्रंप ने पेंस से कहा था, ‘माइक यह सही नहीं है। आप यह कर सकते हैं। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे, तो मैं समझूंगा कि 4 साल पहले मैंने गलत आदमी चुना था। इसके साथ ही ‘ केलॉग ने पैनल को यह भी बताया कि कॉल के अंत में, इवांका ने उनकी ओर रुख किया और कहा, ‘माइक पेंस एक अच्छे इंसान हैं।