सैमसंग के बाद अब Huawei भी मार्केट में लांच करने जा रहा है फोल्डिंग फोन. हुवावे (Huawei) अपना पहला मेट एक्स (Huawei Mate X) फोल्डेबल फोन अक्टूबर में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर सकता है. इस फोन को लेकर काफी रिपोर्ट पहले भी लीक हो चुकी है जिसमें उसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था.
बता दे सीबीजी के मुख्य अधिकारी रिचर्ज यू ने हुवावे मेट एक्स को लेकर कहा था कि इस फोन की सेल नवंबर या अक्टूबर में शुरू होगी.अन्य रिपोर्ट अनुसार, लॉन्चिंग में आई देरी की वजह को महंगी मैन्युफैक्चरिंग माना है.सूत्रों की मानें तो इस फोन में किरिन 990 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा.
हुवावे इस फोन को पहले सितंबर में ही लांच करने वाला था. लेकिन प्रोडक्शन में दिक्कत आने की वजह से लॉन्चिंग इवेंट को टाल दिया गया था. वहीं, इस फोल्डेबल फोन की लॉन्चिंग को अक्टूबर में तय माना जा रहा है.
Huawei Mate X की संभावित स्पेसिफिकेशन :-
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में 8 इंच का रैपअराउंड ओएलईडी मेन डिस्प्ले मिलेगा, जो फोल्ड होकर 6.6 इंच का हो जाएगा. इस डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2480×220 पिक्सल है. साथ ही इस फोन को एंड्रॉयड 9 पाई का सपोर्ट दिया जा सकता है, वहीं खबर यह है भी है कि हुवावे अपने ओएस हार्मनी के साथ इस फोन को पेश कर सकती है.
Written by – Ashish kumar
https://www.youtube.com/watch?v=dHx1eL0oYiA