Breaking News
Home / अपराध / बीच सड़क पर कार फूंक कर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, जेल जाते वक्त बोला- सिस्टम में सुधार चाहता हूं

बीच सड़क पर कार फूंक कर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, जेल जाते वक्त बोला- सिस्टम में सुधार चाहता हूं

मथुरा में एसएसपी दफ्तर के समीप अपनी कार फूंक कर फायरिंग करने के मामले में नामजद शुभम चौधरी और अंजुला शर्मा को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गुरुवार को जेल जाते वक्त दोनों में से किसी के भी चेहरे पर कोई पछतावा नहीं था। शुभम ने कहा कि वो तो व्यवस्था को बदलना चाहता है। सिस्टम में सुधार चाहता है।


 

टाउनशिप राधाटाउन निवासी शुभम चौधरी और उसकी महिला मित्र अंजुला शर्मा को बुधवार शाम को एसएसपी दफ्तर के समीप फायरिंग करके दहशत फैलाने में गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों के खिलाफ थाना सदर बाजार में धारा 186, 188, 332, 353, 431, 435, 307, 504, 506 और 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद शुभम और अंजुला को न्यायिक मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह की अदालत में पेश किया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जेल जाते वक्त शुभम चौधरी को घटना पर कोई पछतावा नहीं था। शुभम बार बार कह रहा था कि उसका मकसद सिस्टम को जगाना था। व्यवस्था को बदलने का प्रयास वो लगातार करता रहेगा। वहीं अंजुला शर्मा भी मुस्कुराते हुए जेल गई। वो अपने दो बच्चों से दूर हो रही थी। उसे भी कोई पछतावा नहीं था।


आरोपी शुभम और अंजुला शर्मा को जब पुलिस जिला अस्पताल और कचहरी लेकर पहुंची तो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। कचहरी में भारी पुलिस फोर्स लगाया गया था। दोनों को मीडिया से भी दूर रखने की कोशिश करने में पुलिस लगी रही। पुलिस अधिकारी भी कचहरी में पहुंच गए थे।

 

written by: Simran Gupta

https://www.youtube.com/watch?v=dHx1eL0oYiA

About News10India

Check Also

जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ कार्रवाई जारी: अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर !

Written By : Amisha Gupta जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com