चीन की स्मार्टफोन कंपनी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता Huawei तैयार कर रही है, खुद का मैपिंग ऐप, अपना ऑपरेटिंग सिस्टम हार्मोनी ओएस लॉन्च करने के बाद अब Huawei अपना मैप भी तैयार कर रही है। कंपनी ने अपने app का नाम मैप किट रखा है।
चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक Huawei अपने मैप पर काफी समय से काम कर रही है। खबर यह मिल रही है कि इस एप की सर्विस, 150डेज के अंदर शुरू की जाएगी। Huawei ने अपने app के लिए रूस की गूगल कही जाने वाली कंपनी Yandex के साथ साझेदारी की है। यांडेक्स के साथ-साथ Huawei ने booking.com के साथ भी पार्टनरशिप की है। आपको बता दे कि Huawei ने कुछ दिन पहले ही गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की टक्कर में अपना ऑपरेटिंग सिस्मट पेश किया था।
गौर करने वाली बात यह है कि इस साल मई में अमेरिका ने Huawei को अमेरिकी एनटिटी लिस्ट में डाल दिया था। जिसके बाद Huawei किसी भी अमेरिकी कंपनी के साथ पार्टनरशिप नहीं कर सकती थी, हालांकि बाद में Huawei पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया। बता दें कि Huawei पर अपने डिवाइस के जरिए अमेरिकी नागरिकों की जासूसी करने आरोप था।
https://www.youtube.com/watch?v=6EQBXjtSuNM
Writen by – Ashish kumar