Breaking News
Home / ताजा खबर / आईएएस टीना डाबी ने दी तलाक की अर्जी, इसलिए चर्चा में आईं थी ये टॉपर

आईएएस टीना डाबी ने दी तलाक की अर्जी, इसलिए चर्चा में आईं थी ये टॉपर

सिविल सर्विसेज में टॉपर रहीं टीना डाबी के तलाक की खबर सुर्खियों में है। 26 वर्षीय टीना डाबी ने अपने ही बैच के सेकंड टॉपर अतहर आमिर के साथ साल 2018 में शादी के बंधन में बंधी थीं। अतहर कश्मीर के रहने वाले हैं और दोनों ही जयपुर कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। अब दोनों ने ही आपसी सहमति से तलाक के लिए जयपुर की कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। हालांकि ये पहली बार नहीं है कि दोनों के बारे में ऐसी खबर पहली बार आई हो। इससे पहले भी दोनों के बीच रिश्तों में खटास की बातें सामने आ चुकी हैं। अब दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। टीना और अतहर की शादी के वक्त कई मशहूर हस्तियों ने उन्हें बधाई दी थीं। इसके अलावा टीना को सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर खासी प्रतिक्रिया मिली थी। अब दोनों अपने रास्ते अलग करने जा रहे हैं तो फिर से चर्चा का सबब बन चुके हैं।

टीना डाबी सिर्फ सिविल सर्विसेज टॉपर ही नहीं बल्कि एसडीएम के तौर पर भीलवाड़ा में कोरोना कंट्रोल के लिए अच्छा काम करने के लिए भी जानी जाती हैं। टीना का भीलवाड़ा मॉडल भी खूब चर्चा बटोर चुका है। दरअसल अप्रैल में भीलवाड़ा राजस्थान में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों वाला जिला था। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की मुस्तैदी से इसे ना सिर्फ कंट्रोल किया गया बल्कि ये प्रदेश और देश के लिए एक मॉडल बन गया। 

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply