Breaking News
Home / अपराध / जैश के यूपी नेटवर्क पर बड़ा खुलासा, देवबंद जाएगी दिल्ली पुलिस

जैश के यूपी नेटवर्क पर बड़ा खुलासा, देवबंद जाएगी दिल्ली पुलिस

आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के यूपी नेटवर्क पर बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली से गिरफ्तार दोनों जैश आतंकियों का देवबंद कनेक्शन सामने आया है। देवबंद में मौजूद कुछ लोग दिल्ली में जैश के गिरफ्तार आतंकियों के संपर्क में थे। दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार रात दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया था और जैश से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को सराय काले खां के पास से अपनी गिरफ्त में लिया था। इन दोनों आतंकियों पर दिल्ली में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी का शक है। वहीं अब इन दोनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। खबरों के मुताबिक दिल्ली से गिरफ्तार जैश के आतंकी एक व्हॉट्सएप ग्रुप में शामिल थे। इस ग्रुप का नाम ‘जिहाद’ था। इस ग्रुप में देवबंद, दिल्ली और तेलंगाना के लोग शामिल थे। इसके अलावा गिरफ्तार आतंकी देवबंद में काफी दिनों तक रुके भी रहे थे। स्पेशल सेल की टीम देवबंद में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े नेटवर्क की पड़ताल करने के लिए आज देवबंद भी रवाना होगी।

वहीं दिल्ली से पकड़े गए आतंकियों की पहचान अब्दुल लतीफ मीर और मोहम्मद अशरफ खटाना के रूप में हुई थी। दोनों ही आतंकी जम्मू-कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा के रहने वाले हैं। इन दोनों ने कई बार बॉर्डर पार कर आतंकी ट्रेनिंग लेने की कोशिश भी की थी लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके थे। शक है कि दोनों दिल्ली में कई जगहों पर हमले की साजिश रच रहे थे और उनके निशाने पर कई वीवीआईपी भी थे।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply