दिल्ली के लाखो लोगो को आम आदमी पार्टी सरकार की तरफ से एक बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल दिल्ली सरकार ऑटो का किराया बढाने जा रही है जिसके संकेत परिवहन मंत्री कैलाश गहलोट ने दे दिया है।
कैलाश गहलोट का कहना हे कि सरकार के स्तर पर दो बैटके होनी है जिसके बाद इसके फैसला हो जाएगा। उन्होने बताया कि किराया बढ़ाने के लिए अधिकतर ऑटो चालक दबाव बना रहे है। हालांकी दिल्ली 2013 से ऑटो का किराया नहीं बढ़ाया गया है।
परिवहन मंत्री ने ऑटो चालको की बैठक में कहा कि उनकी समस्योओं को लेकर सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल का स्पष्ट आदेश है कि ऑटो चालकों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा दिल्ली में चार सौ ऑटो स्टैंड बनाने की स्वीकृति दे दी है।
उन्होंने उन सभी 30 हजार आरसी में गड़बड़ी ठीक किए जाने के बारे में आदेश दिए जो दो साल के लिए जारी हुईं थीं। साथ ही उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि इन्हें भी अन्य आरसी की तरह 15 साल के लिए जारी किया जाए। 450 ऑटो के परमिट अभी जारी नहीं किए गए हैं, इस संबंध भी मंत्री ने परिवहन विभाग से फाइल मांगी है। बैठक में आम आदमी पार्टी की ऑटो ¨वर्ग के नेता संतोष पांडेय व उपेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में ऑटो चालक मौजूद थे।
ऑटो और टैक्सी के किराये में बढ़त की तैयारी कर ली गई है। किराये में बढ़ोतरी के बाद मीटर डाउन होने पर अब 2 किलोमीटर की बजाय एक किलोमीटर के लिए 25 रुपए देने होंगे। इसके बाद प्रति किलोमीटर 8 रुपये की बजाय 10 रुपये खर्च तक देने होंगे।