Breaking News
Home / ताजा खबर / कोरोना ढा रहा है कहर, देश में 2.34 लाख नए केस, 1341 की मौत

कोरोना ढा रहा है कहर, देश में 2.34 लाख नए केस, 1341 की मौत

कोरोना की दूसरी लहर भारत में लगातार कहर मचा रही है। देश में हर दिन कोरोना के मामलों को लेकर नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है और लगातार तीन दिनों से दो लाख से ज्यादा नए कोरोना केस देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को भी 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में नए संक्रमितों की ये सबसे बड़ी संख्या है। लगातार तीसरे दिन नए मामले दो लाख से ज्यादा आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 1341 मरीजों की मौत हो गई। महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,75,673 हो गई है। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या साढ़े 16 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,73,016 दर्ज की गई जो संक्रमण के कुल मामलों का करीब 11.52 फीसदी है।

वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर घटकर 87.2 प्रतिशत रह गई है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,66,889 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.22 प्रतिशत हो गई है।अहम बात ये है कि साढ़े 53 फीसदी नए संक्रमित केवल चार राज्यों में मिले हैं। देश में रोजाना मिल रहे कोरोना मरीजों में से साढ़े 53 प्रतिशत केवल चार राज्यों में हैं। इनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 63,729 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 27,360, छत्तीसगढ़ में 14,912 और दिल्ली में 19,486 नए मामले सामने आए।

वहीं देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1341 लोगों की मौत हुई उनमें से सबसे अधिक 398 महाराष्ट्र से हैं। इस दौरान दिल्ली के 141, छत्तीसगढ़ के 138 यूपी 103, गुजरात 94, कर्नाटक 78, मध्य प्रदेश 60 और पंजाब के 50 लोगों की मौत हुई है।

About Sakhi Choudhary

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com