पाकिस्तान को लगा बड़ा तमाचा हाफिज सहित समय 4 आतंकियों को भारत ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने पर अमेरिका ने भी भारत का समर्थन किया. अमेरिका का समर्थन इस बात को भी सीधे तौर पर जाहिर करता है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ है. इस मौके पर अमेरिका ने कहा कि भारत के इस कदम से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहायता मिलेगी.
भारत ने लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर, कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के सर्वोच्च कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी और भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित किया है. यह घोषणा बुधवार (4 सितंबर) को जारी एक गजट अधिसूचना के माध्यम से की गई. करीब एक महीना पहले ही संसद द्वारा गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) कानून में संशोधन को मंजूरी दी गई थी.
Written by – Ashish kumar
https://www.youtube.com/watch?v=mD50zDjMwR4