जेएनयू ( जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) में छात्रसंघ चुनाव के लिए कल यानी 6 सितंबर को होंगे मतदान. इससे पहले जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद राघवेंद्र मिश्रा का नामांकन बहाल कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब राघवेंद्र प्रेसेडेंशियल डिबेट समेत चुनाव प्रक्रिया में बतौर अध्यक्ष उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे. जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राघवेंद्र मिश्रा का नामांकन चुनाव आयोग ने बीते दिनों खारिज कर दिया था.
चेयरमैन के निर्देश पर कार्रवाई :
आयोग ने नामांकन खारिज करने की कार्रवाई विश्वविद्यालय की शिकायत निवारण कोष के चेयरपर्सन के उस निर्देश के बाद की थी, जिसमें कोष के चेयरपर्सन ने राघवेंद्र पर विश्वविद्यालय नियमों के अनुरूप जुर्माना लगाए जाने की बात कही थी.
https://www.youtube.com/watch?v=hokqCrytLj8
आयोग के आदेश को राघवेंद्र की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिस पर बुधवार को हाईकोर्ट ने अपने फैसले में नामांकन बहाल करने का आदेश देते हुए राघवेंद को चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने का आदेश चुनाव आयोग को दिया था.
Written by – Ashish kumar
https://www.youtube.com/watch?v=mD50zDjMwR4