भारतीय रेलवे जल्द ही इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को तोहफा देने जा रहा है, शताब्दी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस और गतिमान एक्सप्रेस, इन सब मे ट्रेनों में 25 फीसदी किराया घटाने की योजना बना रहा है और अब इसे कभी भी लागू किया जा सकता है।
बता दें कि रेलवे ने रोडवेज और सस्ती एयरलाइन से मिल रही कड़ी टक्कर के चलते यह फैसला लिया है। इन ट्रेनों का किराया ज्यादा होने की वजह से यात्रियों की संख्या में भारी कमी हो रही थी। रेलवे का एक ही मकसद है कि इन ट्रेनों में जो सीटें खाली रह जाती हैं, उनका भी उपयोग किया जा सके। हालांकि किस रूट पर इसे लागू किया जाएगा इस पर फैसला उस रेलवे जोन के मुख्य कमर्शियल मैनेजर लेंगे।
हालांकि पिछले कुछ समय से रेलवे के किराए लगातार बढ़ रहे थे। खासतौर से यह बढ़ोतरी प्रीमियम ट्रेनों और एसी के किराये देखी गई थी। जिसके मुकाबले उस रूट पर प्लेन का किराया या तो बराबर है या फिर कम ही है। जिस वजह से यात्री रेल के मुकाबले प्लेन से जाना पसंद करते हैं।
अब देखने वाली बात ये होगी कि रेलवे के इस कदम से कितना फायदा होता है।
Writen by – Deepak khambra
https://youtu.be/J30Xb7__sX0