Breaking News
Home / ताजा खबर / क्या सही में सोशल मीडिया से करोडो कमा रहें हैं Virat?

क्या सही में सोशल मीडिया से करोडो कमा रहें हैं Virat?

भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए 11.45 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। आखिर इसकी सच्चाई क्या हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए सबसे ज्यादा चार्ज करते हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कोहली एक पोस्ट से 11.45 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। अब कोहली ने इंस्टाग्राम से कमाई करने वाली खबर को झूठी और फेक बताई है। ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर कोहली ने लिखा कि जो भी खबरें चल रही हैं। वो सच नहीं हैं।

पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्विटर पर लिखा, “हालांकि, मुझे जीवन में जो कुछ भी मिला है, उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं, वे सच नहीं हैं।”

About News Desk

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply