Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार जनसभा में ये क्या बोल गए “कीर्ति आजाद”

बिहार जनसभा में ये क्या बोल गए “कीर्ति आजाद”

सेंट्रल डेस्क दीपक खाम्बरा-  बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद ने दरभंगा में पहुंचते ही एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया है। कई कांग्रेसी नेताओं का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि पहले बूथ लूट होती थी और 1999 के लोकसभा चुनाव में उनके लिए भी लोगों ने बूथ लूटा था। साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पिता जी के समय भी बूथ लूटा जाता था। और मेरे पिता जी समय से ही बूथ लूटने की घटना होती थी।

NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

FACEBOOK

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं, कीर्ति आजाद ने कहा, हमारी यह घर वापसी है क्योंकि हम जन्म से कांग्रेसी हैं, तो वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी साम्प्रदायिक पार्टी है।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार दरभंगा पहुचे कीर्ति आजाद को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया, कीर्ती आजाद के स्वागत के लिए कई कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए जिससे मंच टूट गया, इस मंच पर मौजूद कई नेता नीचे गिर गए, इस दौरान उन्हें हल्की चोटें आई।

NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।

TWITTER

मंच से गिरने की बात पर उन्होंने कहा कि पहले ही इतना चोट खा चुका हूं कि अब क्या चोट लगेगी, मंच पर कीर्ति आजाद के साथ बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी साथ थे, इस कार्यक्रम मे कांग्रेस द्बारा बिहार में अपनी एकता दिखाने की पुरी कोशिश की।

About News10India

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com