Breaking News
Home / अपराध / पुलिस ने दावा पेश किया, इसके पीछे नक्सली का हाथ

पुलिस ने दावा पेश किया, इसके पीछे नक्सली का हाथ

Falak iqbal की रिपोर्ट – 

बिहार के नक्सल प्रभावित ज़िले से मंगलवार की रात बदमाशों ने एक ईंट भटटे से किया तीन मज़दूरों को किया अगवा
पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुटी हुई है |

घटना जमुई जिले के रावसान गांव के अंतर्गत आने वाले चन्द्रमंडहि थाने की है जहा 10 से 15 हथियारबंद बदमाशों ने देर रात करीब 2 बजे एक रूपा ईंट चिमनी नामक भट्टी पर अचनाक धावा बोल दिया उन्होंने वह एक छोटा धमाका भी किया जिससे सोये हुए सभी मज़दूर जाग जाए साथ-साथ उन्होंने उन मज़दूरों के साथ मारपीट भी की |
वह भट्टी के 3 मज़दूरों को अगवा कर अपने साथ ले गए जिनकी पहचान रविंदर पंडित, नेपाल पासवान और मनोज के रूप में हुई है ! भट्टी मालिक ने फ़ौरन घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने मामले की पुष्टि कर जांच शुरू कर दी साथ ही लगातार छापेमारी भी की जा रही है ! पुलिस के मुताबिक इस मामले में किसी भी नक्सलवादी के होने की कोई संभावना नहीं है लेकिन फिर भी पुलिस इस मामले को हर एंगल से जाँच रही है | घटना क बाद से इलाके के बाकि सभी मज़दूरों में दहशत का माहौल बना हुआ है .

About News10India

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply