पटना की दूसरी महिला एसएसपी गरिमा मलिक ने शुक्रबार को पदभार ग्रहण कर लिया
गरिमा मालिक ने पद भर संभालते हुआ कहा की इस समाज में चाहो पुरुष हो या नारी दोनों की सामान अधिकार है लेकिन अपराध को रोकना और अपराध होने पर अपराधियों को गिरफ्तार करना, समाज में शांति बनाए रखना ही चुनौती है।
एसएसपी महिला हो या पुरुष इससे फर्क नहीं पड़ता। दोनों के लिए एक ही तरह की चुनौतियां होती हैं। अपनी चुनौतियों से हम कभी पीछे नहीं हटेंगे और प्रयास करेंगे की सीनियर और जूनियर अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर अपराध को रोकने की हरसंभव कोशिश करूंगी। पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाने का प्रयास करूंगी ताकि पुलिस को पब्लिक से सही इनपुट मिले जिससे अपराधियों की नकेल कसी जा सके। जिससे हमारा यह समाज क्राइम मुक्त हो सके ।
पहली जनवरी को उनका तबादला दरभंगा एसएसपी से पटना एसएसपी के तौर पर कर दिया गया था। खास बातचीत में गरिमा ने कहा कि पटना की ग्रामीण एसपी के रूप में काम कर चुकी हू्ं। वहां के नेचर ऑफ क्राइम से अनजान नहीं हूं। यह सही है कि अन्य जिलों की अपेक्षा पटना एसएसपी की चुनौतियां अधिक हैं।