Breaking News
Home / अपराध / महराष्ट्र : धुले जिले में दिल दहला देने वाला हादसा कंटेनर से टकराई बस, 11 की मौत दर्जनों घायल

महराष्ट्र : धुले जिले में दिल दहला देने वाला हादसा कंटेनर से टकराई बस, 11 की मौत दर्जनों घायल

महाराष्ट्र के धुले जिले में हुआ दिल दहला देने वला हादसा जिसमे 11 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रविवार की रात की है। जब धुले जिले में एक स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस कटेंनर से टकरा गई।

Image result for महाराष्‍ट्र: धुले जिले में भीषण हादसा, कंटेनर से टकराई बस, 11 की मौत


रात के अंधेरे में हुई इस जबरदस्त भिंड़ंत से कोहराम मचा गया। भयानक हादसे में 11 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 30,35 लोगो को घायल बताया जा रहा है। यह भयानक हादसा रात के अंधेरे में  हुआ, जब स्टेट ट्रांसपोर्ट की Cकंटेनर से टकरा गई। स्थानीय लोगो का कहना है कि यह इतनी जबरदस्त भिंड़ंत थी बस टकराते ही अचानक से लोगो की चीखने की आवाज़ आने लगी थोड़ी देर में कोहराम मच गया। वंहा के लोगो ने आगे बताया टक्कर के बाद  में हुआ कंटेनर से इस कदर चिपक गए कि उनके अलग करने के लिए क्रेन मंगाई गई। रात में ही प्रशासन ने क्रेन का इंतज़ाम कर दोनों वाहनों को अलग किया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR


About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply