Breaking News
Home / ताजा खबर / महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार पर कसा तंज, बताया शोले फिल्म का जेलर

महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार पर कसा तंज, बताया शोले फिल्म का जेलर

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:-  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार पर चुटकी लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनकी तुलना शोले फिल्म के जेलर से कर दी। फिल्म में इस किरदार को अभिनेता असरानी ने निभाया था।

मुख्यमंत्री गुरुवार को विक्रमगढ़ में विष्णु सवरा के बेटे और भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर हेमंत सवरा के लिए प्रचार कर रहे थे। विष्णु वर्तमान में विक्रमगढ़ से विधायक हैं और खराब सेहत की वजह से वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।


 

फडणवीस ने कहा, “एनसीपी एक नानो पार्टी बन गई है और पवार लाचार होकर अपनी पार्टी को सिकुड़ता हुआ देख रहे हैं। हम चाहते हैं कि एनसीपी कांग्रेस सरकार हमें अपने 15 सालों के कामों का हिसाब दे और फिर हम उन्हें एनडीए की गठबंधन सरकार की जानकारी देंगे। हमने पिछले पांच सालों में सफलतापूर्वक काम किया है और यह आगे भी जारी रहेगा।”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार जौहर-मोखड़ा-विक्रमगढ़ के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और हम दोबारा चुने जाएंगे। हम जौहर में एक 200 बेड वाला एक अस्पताल बनाएंगे और मेडिकल कॉलेज भी शुरू करेंगे। क्षेत्र की पर्यटन क्षमता का पूरी तरह से इस्तेमाल किया जाएगा।


 

उन्होंने कहा कि सरकारी प्रयासों के कारण कई क्षेत्रों में कुपोषण में 60 प्रतिशत की कमी आई है। फडणवीस ने कहा, “मोखदा-जौहर में पेयजल समस्या के समाधान में कुछ तकनीकी मुद्दे हैं और हम निश्चित तौर पर इसे देखेंगे। हमने जिले के आदिवासियों को लगभग 45,000 वन भूमि आवंटित की है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।” बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्तूबर को चुनाव होने वाले हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=vVl9Iz-s-T0

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply