Breaking News
Home / ताजा खबर / महाराष्ट्र में हुआ बड़ा हादसा, तेज रफ्तार बस नदी में गिरी

महाराष्ट्र में हुआ बड़ा हादसा, तेज रफ्तार बस नदी में गिरी

मध्यप्रदेश के रसायन में देर रात करीब 1:30 बजे भोपाल से छतरपुर जा रही यात्री बस रायसेन से पहले दरगाह के पास रीछन नदी के पुल से नदी में गिर गई. इस घटना में 7 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, वहीं इस हादसे में 37 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है.

पुलिस के मुताबिक छतरपुर जा रही बस पुल पर पहुंचने से पहले अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. रात की वजह से अधिकतर यात्री नींद में थे. बस के गिरते ही चीखपुकार मच गई. जिसे सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए तत्काल मौके पर पहुंच गए. वहीं, लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी जिसके बाद पुलिस एनडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई.


पुलिस ने नदी से शवों को बाहर निकाला साथ ही घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. बताया गया है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है. वही, पुलिस ने जानकारी दी है कि मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पुलिस के बयान के द्वारा पता चला कि पुलिया के पास गड्ढा है, जिसमें तेज रफ्तार बस का पहिया आने से बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई. जिस कारण यह हादसा हुआ है. हादसे में कुछ यात्रियों के पानी में बहने की बात भी सामने आ रही है.

Written by – Ashish kumar

https://www.youtube.com/watch?v=UHXmonhl2S0&t=59s

 

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply