ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने खुलासा किया है कि भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने उनसे कहा था कि अगर मुंबई की तरह दूसरा हमला हुआ तो पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करनी होगी. कैमरन ने गुरुवार को अपनी जीवनी ‘फॉर द रिकॉर्ड’ में डॉक्टर मनमोहन सिंह को लेकर और भी कई बातें कही हैं.
कैमरन ने कहा, “प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मेरे रिश्ते अच्छे रहे. वह संत पुरुष हैं लेकिन भारत के खतरों के प्रति वह कड़ा रुख भी रखते थे. भारत की एक यात्रा के दौरान उन्होंने मुझसे कहा था कि मुंबई में 2008 के आतंकवादी हमले की तरह कोई दूसरा आतंकवादी हमला होता है तो भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करनी होगी.”
52 साल के डेविड कैमरन ने अपने प्राइवेट और प्रोफेशनल जिंदगी की कई अहम घटनाओं के बारे में बताया है. इसमें 2010 से 2016 के बीच का खास तौर पर जिक्र है जब वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे. इसी दौरान उनकी मनमोहन सिंह से मुलाकात भी हुई थी. कैमरन ने पीएम मोदी के साथ गले मिलने का भी जिक्र किया है.
अपने जीवनी में भारत- ब्रिटेन के रिश्तों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कंजरवेटिव पार्टी के 52 साल के पूर्व नेता ने भारत के दो नेताओं मनमोहन सिंह और पीएम मोदी का जिक्र किया. उन्होंने वेम्बले स्टेडियम में संबोधन के दौरान स्टेज पर पीएम मोदी से गले मिलने की घटना को भी याद किया. उन्होंने कहा,”मोदी के संबोधन से पहले मैंने 60 हजार की भीड़ से कहा कि मुझे लगता है कि किसी दिन भारतीय मूल का ब्रिटिश व्यक्ति 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री के तौर पर आएगा. लोगों की भीड़ ने चिल्लाकर इसे मंजूरी दी जो अद्भुत था और जैसे ही स्टेज पर मोदी और मैंने एक- दूसरे को गले लगाया मुझे उम्मीद जगी कि यह ब्रिटेन द्वारा दुनिया को खुले दिल से स्वागत करने का संकेत देगा.”
written by: Heeta Raina
https://www.youtube.com/watch?v=FmOd_dt2cgs&t=1s