संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ”जायद मेडल” से सम्मानित करने का घोषणा किया है। आपको बता दे कि जायद मेडल यूएई द्वारा राष्ट्राध्यक्षों को दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार है। इसकी जानकारी खुद यूएई के क्राउन प्रिंस ने ट्वीट कर दी है।
कयास लगाया जा रहा है की यूएई दोनों देश के रिश्तों को बेहतर और मजबूती प्रदान करने के लिए मोदी को इस सम्मान से नवाज़ा है। इस घोषणा के बारे में अबुधाबी के क्राउन प्रिंस और सेना के डिप्टी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद गुरुवार को ट्वीट कर जानकारी दी. शेख मोहम्मद ने ट्वीट में कहा, ‘दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करने और अलग-अलग क्षेत्रों में सहयोग के नए आयाम बनाने के लिए हम अपने दोस्त भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जायेद मेडल देकर अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हैं।’
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी को जायद मेडल यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नहयनद्वारा सम्मानित किया जाएगा।
मोदी ने भी धन्यवाद दिया और ट्वीट कर शेख मोहम्मद बिन जायेद का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मैं इस पुरस्कार को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं। आपके दूरदर्शी नेतृत्व में हमारे रणनीतिक संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुके हैं। ये दोस्ती हमारे लोगों की शांति और समृद्धि में योगदान दे रही है।’
पीएम मोदी इस सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले यह सम्मान एलिजाबेथ, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, व्लादिमीर पुतिन, निकोलस सरकोजी, शी चिनफिंग और एंजेला मार्केल को मिल चुका है।
Posted By : Rupak J