Breaking News
Home / ताजा खबर / आडवाणी और जोशी को टिकट नहीं, पार्टी ने किया ऐलान : अमित शाह

आडवाणी और जोशी को टिकट नहीं, पार्टी ने किया ऐलान : अमित शाह

बढ़ते उम्र का हवाले देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भाजपा 75 साल से अधिक आयु वाले को लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं देगी। ये फैसला पार्टी के तरफ आया है। जिसके बाद से भाजपा के संस्थापक लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने नाराजगी जाहिर की। इसकी वजह से पार्टी के बरिष्ठ नेता चुनाव के मैदान में नहीं उतरते दिखाई दे रहे है।

आपको बता दे कि गांधीनगर सीट जो की भाजपा के लालकृष्ण आडवाणी का लोकसभा क्षेत्र था लेकिन इस बार पार्टी ने गांधीनगर से अमित शाह को उम्मीदवार बनाया। गांधीनगर सीट को लेकर शाह ने कहा कि मैं 25 साल तक विधायक रहा हूँ। मैं राजनीतिक कार्यकर्ता हूँ। मेरा काम देखकर पार्टी ने गांधीनगर सीट से हमें उम्मीदवार घोषित किया है।

बिपक्ष पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान के सेना और मंत्री ने कबूल किया की हमले के दौरान पाकिस्तान को भाड़ी नुकसान पहुंचा है। जिसके बाद पाकिस्तान भी हमले की तैयारी में जुट गए वहीं दूसरी ओर विपक्ष सबूत मांगते नज़र आ रहे थे। विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की वोट बैंक की राजनीति में विपक्ष को इतनी निचे नहीं गिड़ जाना चाहिए जिससे की हमारे ही जवानो को ठेस पहुंचे।

अमित शाह ने चुनावी मुद्दे के उपर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के दो प्रमुख मुद्दे है। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद मिटाने का पुरतोड़ कोशिश में लगे है। जिसको लेकर मोदी ने नीति बनाई है। राम मंदिर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में हैं हमलोग को भी इस बात का इंतज़ार है की कब कोर्ट मंदिर के ऊपर अपनी फैसला सुनाते है।

Posted By : Rupak J

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply