Breaking News
Home / ताजा खबर / चीन में बेटी के प्रेमी से मां ने मांगा 8 लाख का दहेज

चीन में बेटी के प्रेमी से मां ने मांगा 8 लाख का दहेज

भारत में दहेज़ प्रथा को इलीगल बताये जाने के बाद भी लड़के पक्ष के लोग जमकर दहेज़ लेते हैं और लड़की वाले देते भी हैं लेकिन चीन में एक अलग ही मामला सामने आया है बता दे की यहां लड़की की मां ने उसके प्रेमी को अपनी बेटी से शादी करने के लिए दहेज़ की मांग की, लड़की की मां ने दहेज़ में करीब आठ लाख रुपए मांगे. लेकिन लड़के ने इस अमाउंट को सुनते ही लड़की से रिश्ता तोड़ दिया और दूसरी जगह शादी फिक्स कर ली

वही कहानी में ट्विस्ट आया लड़के की शादी के फंक्शन में अचानक समारोह में लड़के की पूर्व प्रेमिका आ पहुंची. उसने वहां जमकर रोना-धोना किया जिसके बाद उसने लड़के से ये शादी तोड़ देने की रिक्वेस्ट की. साथ ही बताया कि उसकी मां को आठ लाख रुपए नहीं चाहिए. अब उसकी मां उसे सिर्फ तीन लाख देकर शादी करने के लिए मान गई है बता दें कि दहेज़ में ऐसे डिस्काउंट देने की बात जानते ही लोग आश्चर्य में पड़ गए की भला कोई मां अपनी बेटी की ख़ुशी के लिए ऐसी हरकत कैसे कर सकती है

खबरों के मुताबिक़, रिश्ता टूटने से पहले शादी तक पहुंच गया था. लेकिन आखिर में लड़की की मां लड़के से आठ लाख रुपए डिमांड करने लगी वही जब लड़के ने ये अमाउंट देने में असमर्थता जताई तो लड़की की मां ने रिश्ता तोड़ दिया. तब लड़के ने दूसरी लड़की के साथ शादी का फैसला किया.लड़के की पूर्व प्रेमिका शादी समारोह में वेडिंग गाउन में पहुंची थी. उसने रोते हुए शादी तोड़कर उससे शादी कर लेने की रिक्वेस्ट की और दहेज़ में मिल रहे डिस्काउंट के बारे में बताया. लेकिन लड़के ने उसके डिस्काउंट को नहीं माना और ये रिश्ता तोड़कर दूसरी लड़की से शादी कर ली.

बता दे कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. कई लोगों ने लड़की की मां को भला-बुरा कहा तो किसी ने लिखा कि इतनी जल्दी लड़के को दूसरी लड़की भी शादी के लिए मिल गई. पक्का उसका अफेयर दो लड़कियों से चल रहा और बाद उसने फटाक से दूसरी लड़की से शादी कर ली. दहेज़ में डिस्काउंट का ये मामला काफी शेयर किया जा रहा है. लोग हैरान हैं कि भला ऐसा भी होता है क्या?

About Swati Dutta

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com