Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 :रीता बहुगुणा ने सांसद पद से इस्तीफे देने की पेशकश की

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 :रीता बहुगुणा ने सांसद पद से इस्तीफे देने की पेशकश की

प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे मयंक जोशी को विधानसभा चुनाव का टिकट पक्का करने के लिए अपनी सांसदी छोड़ने की पेशकश की है।आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सांसद दिल्ली में ही हैं।वहीं मंगलवार को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख कर कहा है कि अगर पार्टी उनके पुत्र मयंक जोशी को विधानसभा चुनाव का टिकट देती है,तो फिर वह अपना सांसद का पद छोड़ने के लिए तैयार हैं।

इसके अलावा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उनका बेटा पिछले कई साल से भाजपा में काम कर रहा है।इसी के चलते बेटे मयंक के लिए पार्टी से टिकट की मांग की है।जानकारी के अनुसार रीता बहुगुणा जोशी ने बताया है कि उनके बेटे ने लखनऊ कैंट से टिकट मांगा है।उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उनके बेटे को टिकट देती है,तो वे सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।

प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी रीता ने बताया कि उन्होंने बीजेपी नेतृत्व को भी यह बात बता दी है।रीता बहुगुणा के अनुसार पार्टी के एक परिवार एक टिकट के नियम का समर्थन करती हैं।पार्टी ने नियम बनाया है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा।ऐसे में अगर मेरे बेटे को लखनऊ कैंट से टिकट मिलता है,तो मैं सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं।उन्होंने कहा कि मैं 2024 में लोकसभा चुनाव भी नहीं लडूंगी।रीता के मुताबिक साल 2017 के विधानसभा चुनाव में ही उन्होंने तय कर लिया था कि वह उनका आखिरी चुनाव है,लेकिन बाद में पार्टी नेतृत्व ने उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ने को कहा।रीता का कहना है कि वह भाजपा में ही है और भाजपा में ही रहेंगी।

About P Pandey

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com