न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में गुरुवार को सुबह 7:22 पर एक हमलावर ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। ऑकलैंड के ईडन पार्क में महिला फुटबॉल विश्व कप के उद्घाटन मैच से महज़ कुछ घंटे पहले मध्य आकलैंड के एक निर्माण स्थल में वारदात हुई।
इस पूरे घटनाक्रम में आरोपी की तरफ से अंधाधुन गोलियां दागी गई। जिसमें दो आम नागरिकों ने अपनी जान गंवा दी है। घटना के बाद पुलिस को अपराधी मृत अवस्था में मिला। इसके साथ ही पुलिसकर्मी समेत छह लोगों के घायल होने की पुष्टि की जा चुकी है।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने अपने बयान में कहा कि यह घटना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं है। इसके साथ ही ऑकलैंड में आई अमेरिकी राष्ट्रीय टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी खिलाड़ी व कर्मचारी सुरक्षित हैं।
पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया है कि आरोपी की पहचान 24 वर्षीय मातु तांगी मतुआ रीड नामक युवक के रूप में कर ली गई है। गोलीबारी की घटना के बाद प्रभावित इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सहायता के लिए हेलीकॉप्टर भेज दिया गया है। आप को बता दें कि आश्वासन देते हुए पुलिस ने कहा है कि घटना पर काबू पा लिया गया है।
BY: Meenakshi Pant