बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाली है। सभी दल के नेता चुनाव प्रचार की तैयारी में जुट चुके हैं तो वहीं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने चुनाव होने से ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि ‘नीतीश कुमार हमारे कप्तान हैं और वह आगे भी रहेंगे जबतक भाजपा मैदान में कोई नया कप्तान नहीं उतार देती तबतक। रामविलास पासवान का यह बयान राज्य में बदलते राजनीतिक समीकरण की तरफ इशारा करता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस साल में लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी सभी 6 सीटें जीती है। तो वहीँ कयास लगाया जा रहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी पहले की तुलना में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। 2015 विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी40 सीट पर लड़े थे। अगर बात करें विधायक की तो…बिहार में बीजेपी के पास 52, जदयू के पास 67 और लोक जनशक्ति पार्टी के पास सिर्फ 2 विधायक है।
पिछले सप्ताह बीजेपी के कुछ नेताओं ने कहा था कि पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में किसी नए चेहरे को गठबंधन का उम्मीदवार बनाने पर विचार कर सकती है।
खैर रामविलास पासवान ने बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए का कप्तान बताया है और आगे भी चेहरा नीतीश का बना रहेंगे इस तरह का बयान दिया है। अब यह देखने वाली बात होगी की आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर क्या भाजपा और जदयू दोनों एक साथ लड़ते हुए नजर आएंगे या फिर दोनों एक दूसरे के खिलाफ यह देखने वाली बात होगी ।
https://youtube.com/watch?v=wd2KnhNa-Gc&t=1s