,बिहार के मुजफ्फरपुर में लगातार चमकी बीमारी से बच्चे की मौत की संख्या लगभग 121 के पार पहुंच चुकी है तो वहीं बिहार के मुख्यमंत्री ‘नीतीश कुमार’ ने मौत के ऊपर चुप्पी साधे हुए हैं।
उन्होंने एक तरह से मौन धारण कर लिया है मीडिया कर्मी के बार-बार पूछे जाने के बावजूद वह कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है, यह तो नीतीश कुमार ही बता सकते हैं ग़ौरतलब है कि नीतीश कुमार किसी कार्यक्रम में जाते समय मीडिया कर्मी के द्वारा बार-बार पूछे गए प्रश्न का अनदेखा करते आगे बढ़ गए।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुजफ्फरपुर के राजकीय श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसकेएमसीएच) में अब तक 100 बच्चों की मौत हो गई है।
इसके अलावा 16 बच्चों की केजरीवाल अस्पताल में और दो बच्चों की पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हुई।
इस बीमारी से प्रभावित होने वाले बच्चो की संख्या बढ़ती जा रही है।राज्य की स्वास्थ व्यवस्था पूरी तरह बेअसर साबित होती जा रही है।