Breaking News
Home / देश / चमकी बुखार से हो चुकी अबतक 121 बच्चो की मौत पर नीतीश कुमार ने कुछ भी बोलने से किया इनकार।

चमकी बुखार से हो चुकी अबतक 121 बच्चो की मौत पर नीतीश कुमार ने कुछ भी बोलने से किया इनकार।

,बिहार के मुजफ्फरपुर में लगातार चमकी बीमारी से बच्चे की मौत की संख्या लगभग 121 के पार पहुंच चुकी है तो वहीं बिहार के मुख्यमंत्री ‘नीतीश कुमार’ ने मौत के ऊपर चुप्पी साधे हुए हैं।


Image result for chamki bukhar se prabhimaout ki image latestउन्होंने एक तरह से मौन धारण कर लिया है मीडिया कर्मी के बार-बार पूछे जाने के बावजूद वह कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है, यह तो नीतीश कुमार ही बता सकते हैं ग़ौरतलब है कि नीतीश कुमार किसी कार्यक्रम में जाते समय मीडिया कर्मी के द्वारा बार-बार पूछे गए प्रश्न का अनदेखा करते आगे बढ़ गए।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुजफ्फरपुर के राजकीय श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसकेएमसीएच) में अब तक 100 बच्चों की मौत हो गई है।



इसके अलावा 16 बच्चों की केजरीवाल अस्पताल में और दो बच्चों की पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हुई।
इस बीमारी से प्रभावित होने वाले बच्चो की संख्या बढ़ती जा रही है।राज्य  की स्वास्थ व्यवस्था पूरी तरह बेअसर साबित होती जा रही है।

About News10India

Check Also

उपस्थिति भले कम हो लेकिन सवाल पूछने में टॉप टेन बिहारी सांसद बन गए अजय मंडल

बिहार से लोकसभा में माैजूदगी दर्ज कर रहे सांसदों की एक रिपोर्ट सामने आई है। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com