पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता दल यूनाइटेड और एनडीए गठबंधन के बीच चल रहे विवादों को लेकर कहा कि नीतीश कुमार सही कर रहे हैं कि गठबंधन के साथ नहीं है। ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया।
आपको बता दें कि शपथ ग्रहण के समय मंत्री पद को लेकर बहस के बाद नीतीश अब बीजेपी के साथ गठबंधन का रिश्ता तोड़ते नज़र आ रहे है। पटना में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया कि जदयू न सिर्फ बिहार और झारखण्ड बल्कि चार राज्य में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी।
जिसके बाद ममता बनर्जी ने खुलकर नीतीश की तारीफ में कहा कि नीतीश कुमार का निर्णय सही है। उनको पहले ही एनडीए से अलग हो जाना चाहिए, खैर अब समझ में नीतीश जी को बात आ गया है। उनका निर्णय काबिलेतारीफ है और मैं उनको धन्यवाद देती हूँ। उन्होंने जो निर्णय लिया सही लिया। इसके पहले आने वाले विधानसभा को मद्देनज़र रखते हुए जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ममता बनर्जी से चुनावी रणनीति बनाने को लेकर मिले थे।
जदयू ने बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि जम्मू-कश्मीर, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू अकेले दम पर चुनाव लड़ती नजर आएगी। जदयू सिर्फ बिहार तक नहीं बल्कि आगे के तरफ भी अपना रास्ता देखेगी।