Breaking News
Home / खेल / W/C : रिकॉर्ड के अनुसार ‘टीम इंडिया’ के लिए जितना आसान नहीं ..

W/C : रिकॉर्ड के अनुसार ‘टीम इंडिया’ के लिए जितना आसान नहीं ..

1983,  2011 के बाद तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम आज  पहले मैच में साउथ अफ्रीका से खेलने जा रही है। बात करें अगर वर्ल्ड कप की तो साउथ अफ्रीका का पलड़ा अभी तक भारी नज़र आया है। आपस में दोनों ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमे 3 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की तो वहीं एक मैच भारत के नाम रहा।

Image result for india south africa match world cup 2019

हालांकि बुधवार के मुकाबले से पहले अफ्रीका टीम जबरदस्त दबाव में है क्योंकि इससे पहले मैच में बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर बात करें अगर भारतीय क्रिकेट टीम की तो आज उसका पहला मुकाबला साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम पर होगा। एकदिवसीये मैच के सर्वश्रेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली का बतौर कप्तान यह पहला और कुल तीसरा वर्ल्ड कप है।

Image result for india south africa match world cup 2019

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 83 वनडे खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 34 और दक्षिण अफ्रीका ने 46 जीते हैं। तीन वनडे का नतीजा नहीं निकला। हालांकि, पिछले 10 वनडे में से टीम इंडिया 7 में जीत हासिल करने में सफल रही है।
दरअसल साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में अभी तक तीन लगातार तीसरी बार नहीं हारी ऐसे में भारत के लिए कहीं न कहीं मुश्किल हो सकता है।

India vs South Africa Match Preview: ICC Cricket World 2019 Ind vs SA 8th Match Head-to-head records, Player Stats Pitch

भारत के लिए संभावित खिलाड़ी    विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल।

 साउथ अफ्रीका की संभावित खिलाड़ी –  : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रसी वान डर डुसेन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, , इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, क्रिस मॉरिस।
 

About News10India

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com