1983, 2011 के बाद तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम आज पहले मैच में साउथ अफ्रीका से खेलने जा रही है। बात करें अगर वर्ल्ड कप की तो साउथ अफ्रीका का पलड़ा अभी तक भारी नज़र आया है। आपस में दोनों ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमे 3 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की तो वहीं एक मैच भारत के नाम रहा।
हालांकि बुधवार के मुकाबले से पहले अफ्रीका टीम जबरदस्त दबाव में है क्योंकि इससे पहले मैच में बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर बात करें अगर भारतीय क्रिकेट टीम की तो आज उसका पहला मुकाबला साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम पर होगा। एकदिवसीये मैच के सर्वश्रेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली का बतौर कप्तान यह पहला और कुल तीसरा वर्ल्ड कप है।
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 83 वनडे खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 34 और दक्षिण अफ्रीका ने 46 जीते हैं। तीन वनडे का नतीजा नहीं निकला। हालांकि, पिछले 10 वनडे में से टीम इंडिया 7 में जीत हासिल करने में सफल रही है।
दरअसल साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में अभी तक तीन लगातार तीसरी बार नहीं हारी ऐसे में भारत के लिए कहीं न कहीं मुश्किल हो सकता है।
भारत के लिए संभावित खिलाड़ी – विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल।
साउथ अफ्रीका की संभावित खिलाड़ी – : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रसी वान डर डुसेन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, , इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, क्रिस मॉरिस।