Breaking News
Home / गैजेट / अब Honor भी लॉन्च करने जा रहा है, 5जी सपोर्ट के साथ फोन V30, V30 pro

अब Honor भी लॉन्च करने जा रहा है, 5जी सपोर्ट के साथ फोन V30, V30 pro

Honor ने 5जी सीरीज वाले स्मार्टफोन V30 (Honor V30) और V30 pro (Honor V30 Pro) को चीन में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इन दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, दमदार प्रोसेसर, पंचहोल डिस्प्ले के साथ फ्रंट में दो कैमरा मिलेंगे। साथ ही कंपनी पुरानी रणनिति अपनाते हुए इन दोनों डिसवाइसेज को चीन से बाहर ऑनर वीयू 30 और वीयू 30 प्रो के नाम से उतारेगी। फिलहाल, ऑनर ने इन दोनों फोन्स की भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।


Honor V30 और V30 Pro की कीमत:-
कंपनी ने वी30 स्मार्टफोन को दो रैम वेरियंट में पेश किया है :-
6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 33,000 रुपये)
8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 3,699 चीनी युआन (करीब 37,000 रुपये)

V30 Pro को भी दो रैम वेरियंट में लॉन्च किया गया है :-
8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 3,899 चीनी युआन (करीब 39,000 रुपये)
8 जीबी + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 4,199 चीनी युआन (करीब 42,000 रुपये)

ग्राहक इन दोनों स्मार्टफोन्स को आइसलैंडिक फैंटेसी, फैंटम स्टार रिवर, चार्म स्टारफिश ब्लू और ट्वाइलाइट ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे।

Honor V30 और V30 Pro प्रो की स्पेसिफिकेशन:-
आपको बता दें कि दोनों डिवाइसेज में ज्यादा अंतर नहीं है। कंपनी ने ऑनर वी30 और वी30 प्रो में 6.57 इंच का फुल एचडी प्लस पंचहोल वाला डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इन दोनों में किरिन 990 चिपसेट भी दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इनमें डुअल सिम (नैनो) और एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।

 


 

Honor V30 और V30 Pro प्रो का कैमरा:-
कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इन दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है। दूसरी तरफ यूजर्स 32 और 8 मेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।

Honor V30 और V30 Pro की कनेक्टिविटी और बैटरी:-
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने दोनों डिवाइसेज में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.1, ग्लोनास, बाइदू, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही यूजर्स को वी30 में 4,200 एमएएच और वी30 प्रो में 4,100 की बैटरी मिली है।

https://www.youtube.com/watch?v=-nqvjRUH74Q

 

About News10India

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com