प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक आईसीआईसी(ICICI) में अब रोबोट के द्वारा गिने जाएंगे नोट. बैंक ने देशभर में मौजूद अपने सभी ब्रांचों में नोट गिनने के लिए रोबोट तैनात किए हैं. ऐसा करने वाला यह देश का पहला बैंक बन गया है.
आईसीआईसी बैंक की ऑपरेशंस और कस्टमर सर्विस के प्रमुख ने कहा कि फिलहाल यह रोबोट मुंबई नई दिल्ली सहित 12 शहरों की प्रमुख शाखाओं में काम कर रहे हैं.
14 रोबोट किए गए तैनात
यह रोबोट 1 दिन में 60 लाख नोट गिनता है. आईसीसी बैंक की हेड ऑफ ऑपरेशंस एंड कस्टम के अनुभूति संधाई ने बताया कि मुंबई, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, बेंगलुरु, सांगली, जयपुर, हैदराबाद, चंडीगढ़, भोपाल और वाराणसी में 14 रोबोट तैनात किए गए हैं यह रोबोट रोजाना लगभग 1.80 अरब नोटों को चाटने का काम करेगा.
अनुभूति ने बताया इससे नोटों को छटना और आसान हो जाएगा. इस टेक्नोलॉजी के चलते बैंक में अधिकारी और अन्य सेवाओं पर काम कर पाएंगे यह रोबोट कई तरह के सेंसर से लैस है. यह रोबोट 70 से ज्यादा नकली नोटों को चंद सेकंड में चेक कर सकता है. रोबोट लंबे समय तक बिना गलती के काम कर सकता है.
Writen by – Ashish kumar
https://youtu.be/ZQCsSesuxQQ