Breaking News
Home / उपकरण / रोबोट पहुंचे बैंक, काम करते नज़र आयेंगे इस बैंक

रोबोट पहुंचे बैंक, काम करते नज़र आयेंगे इस बैंक

प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक आईसीआईसी(ICICI) में अब रोबोट के द्वारा गिने जाएंगे नोट. बैंक ने देशभर में मौजूद अपने सभी ब्रांचों में नोट गिनने के लिए रोबोट तैनात किए हैं. ऐसा करने वाला यह देश का पहला बैंक बन गया है.

Image result for ROBOT AT BANK

आईसीआईसी बैंक की ऑपरेशंस और कस्टमर सर्विस के प्रमुख ने कहा कि फिलहाल यह रोबोट मुंबई नई दिल्ली सहित 12 शहरों की प्रमुख शाखाओं में काम कर रहे हैं.

14 रोबोट किए गए तैनात

यह रोबोट 1 दिन में 60 लाख नोट गिनता है. आईसीसी बैंक की हेड ऑफ ऑपरेशंस एंड कस्टम के अनुभूति संधाई ने बताया कि मुंबई, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, बेंगलुरु, सांगली, जयपुर, हैदराबाद, चंडीगढ़, भोपाल और वाराणसी में 14 रोबोट तैनात किए गए हैं यह रोबोट रोजाना लगभग 1.80 अरब नोटों को चाटने का काम करेगा.

 

अनुभूति ने बताया इससे नोटों को छटना और आसान हो जाएगा. इस टेक्नोलॉजी के चलते बैंक में अधिकारी और अन्य सेवाओं पर काम कर पाएंगे यह रोबोट कई तरह के सेंसर से लैस है. यह रोबोट 70 से ज्यादा नकली नोटों को चंद सेकंड में चेक कर सकता है. रोबोट लंबे समय तक बिना गलती के काम कर सकता है.

Writen by – Ashish kumar

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com