Breaking News
Home / ताजा खबर / सरकारी नौकरी के लिए अब NRA संस्था कराएगी परीक्षा

सरकारी नौकरी के लिए अब NRA संस्था कराएगी परीक्षा

केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरियों में होने वाली परीक्षाओं के लिए एक नई संस्था बनाने का फैसला कर लिया है। कर्मचारी चयन आयोग, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन जैसी संस्थाओं द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाएं भी अब इसी नई संस्था द्वारा कराई जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने पूरी तरह से तैयार है।

बता दे कि ग्रुप बी, ग्रुप सी, बैंकों व क्लर्क के पदों व अन्य सरकारी संस्थाओं में होने वाली भर्तियों के लिए अब नई एजेंसी परीक्षा आयोजित करेगी, जिसका नाम नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी NRA के से जाना जाएगा। हर साल कई सरकारी भर्ती परीक्षाओं के आवेदन करने वाले लगभग 2.5 करोड़ लोग NRA कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन करेगी।


 

सूत्रों के अनुसार, NRA सरकारी संस्थाओं में भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षाएं आयोजित करेगा, जो अब तक एसएससी व आईबीपीएस करती थी। मुख्य परीक्षाएं आगे भी एसएससी व आईबीपीएस जैसी संबंधित संस्थाओं द्वारा ही कराई जाएंगी। एक्साइज, रेलवे, इनकम टैक्स समेत कई सरकारी विभागों में चुनने के लिए होने वाली एसएससी की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा भी NRA ही कराएगी।

हालांकि इस समय करीब 2.5 करोड़ अभ्यर्थी सरकारी भर्तियों के लिए प्रीलिम्स परीक्षाओं में भाग लेते हैं। इनमें से ज्यादातर एसएससी द्वारा आयोजित कराई जाती हैं। हालांकि अभी यह प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रीमंडल के पास भेजा जाना बाकी है। तब तक संबंधित भर्ती परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं होगा। सभी परीक्षाएं पहले की तरह ही आयोजित की जाएंगी।

written by: Deepak Khambra

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com