Breaking News
Home / देश / OIC में सुषमा स्वराज ने दिया आंतकवाद के खिलाफ दो-टूक जवाब

OIC में सुषमा स्वराज ने दिया आंतकवाद के खिलाफ दो-टूक जवाब

सेंट्रल डेस्क दीपक खाम्बरा-  भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के बीच ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक की बैठक में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद पर जमकर हमला किया है, उन्होंने कड़े संदेश में आतंक को रोकने के लिए पूरी दुनिया को कहा है। OIC में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आतंकवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि, आतंकवाद और कट्टरवाद दोनों एक ही है, इस्लाम का संदेश शांति है और कुरान में कहा गया है, धर्म की मजबूरी नहीं होनी चाहए’ सुषमा स्वराज ने आगे कहा, ऋग्वेद में कहा गया है कि भगवान एक है लेकिन लोग अलग-अलग तरह से उसका बखान करते हैं, यही दुनिया के सभी धर्मों में कहा गया है।

NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

FACEBOOK

सुषमा ने स्वराज आगे कहा, आतंकवाद के खिलाफ केवल मिलिटरी और कूटनीति से नहीं लड़ा जा सकता बल्कि धर्म के सही मायने समझकर इससे लड़ा जा सकता है, इसके लिए धर्म के जानकारों को सामने आना होगा, युवाओं को भविष्य बचाना होगा, और साथ ही हिंसा का रास्ता भी छोड़ना होगा।


उन्होन कहा, हमारे देश में हिंदू और मुस्लिम सौहार्द के साथ रहते हैं, हालांकि वे लोग बहुत कम हैं जो कट्टरवाद के चंगुल में फंस गए हैं, आतंकवाद केवल धर्म को खत्म करने का काम करता है, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है, अल्लाह के 99 नामों में किसी का मतलब हिंसा नहीं है। सुषमा स्वराज ने आग कहा, अगर हम शांति चाहते हैं तो हमें आतंकवाद को पनाह, मदद देने वाले मुल्क को ऐसा करने से रोकना होगा। आतंक के ढांचे को खत्म करना होगा, आतंकवाद का मुकाबला केवल सेना की ताकत, इंटेलिजेंस या कूटनीति से नहीं हो सकता।

NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।

TWITTER

सुषमा स्वराज ने कहा, यहां के कई देशों के साथ भारत के मजबूत और अच्छे संबंध हैं, भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि की वजह से संबंध और मजबूत हुए हैं, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है, हम ग्लोबल डिवेलपमेंट के लिए भी बहुत कुछ करना चाहते हैं। साथ ही उन्होने OIC में यूएन के चौथाई देश और मानवता के भी चौथाई देश शामिल हैं, हममें से कई देशों ने उपनिवेशवाद का अंधकार देखा है, सुषमा स्वराज ने कहा, कई देशों ने साथ में आजादी का उजाला देखा, आज हम प्रतिष्ठा के मामले में बराबरी पर खड़े हुए हैं।

About News10India

Check Also

सुंदरगढ़ में भीषण सड़क हादसा: कीर्तन से लौटते वक्त 7 की मौत, पाँच गंभीर घायल !

Written By : Amisha Gupta ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com