Breaking News
Home / ताजा खबर / दांत से कांटता रहा लेकिन डटा रहा रवि और जीता मैच

दांत से कांटता रहा लेकिन डटा रहा रवि और जीता मैच

कुश्ती के लिहाज से भारत के लिए बुधवार का दिन बेहद शानदार रहा!

पहलवान रवि कुमार दहिया ने 57 किग्रा वर्ग में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। लेकिन इस मुकाबले का की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है एक फोटो में कजाकिस्तान पहलवान मुकाबले में देर तक रवि को दांत से कांटता रहा लेकिन भारतीय खिलाड़ी रवि अंत तक डटे रहे|

रवि के फाइनल में पहुंचने के साथ ही कुश्ती में भारत के लिए पदक पक्का कर लिया। रवि कुमार के साथ भारत के हर खिलाड़ी पर भारतीयों को गर्व है!

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

हमारे खिलाड़ियों की कमी के बावजूद अपनी लगन और मेहनत के साथ खुद को भी देश के लिए झोंक देते हैं, जरूरत है हमें अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करने कि उनका साथ देने की, यह साथ सिर्फ खेल के दौरान नहीं बल्कि खेल के बाद भी होते रहना चाहिए|

#Ravikumar#olympics2021#Cheer4India#CheerForIndia#proudofyou

About news

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply