पाकिस्तान और तालिबान के बीच सीमा पर विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि यह विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दोनों देशों में सीमा पर फेंसिंग हटाए जाने को लेकर विवाद बढ़ा है। पाकिस्तान पहले भी तालिबान से अपनी चिंताओं को जाहिर कर चुका है, लेकिन अब फिर उसने बड़े अधिकारियों तक अपनी आवाज पहुंचाई है। रिपोर्ट के मुताबिक , पाकिस्तान ने बार-बार होने वाली घटनाओं पर तालिबान के नेतृत्व वाली अंतरिम अफगान सरकार से अपनी चिंताओं को अवगत कराया है, जहां कुछ स्थानीय सैनिकों ने सीमा पर बाड़ हटाने की कोशिश की है।
पाकिस्तान की ओर से अफगान तालिबान नेतृत्व को बताया गया कि पाकिस्तान तनाव में किसी भी तरह की वृद्धि से बचने के लिए जितना हो सकता है उतना संयम बरत रहा है। रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान द्वारा 24 घंटे के भीतर इस मुद्दे पर औपचारिक बयान जारी करने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि हाल ही में, पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर बार-बार ऐसी घटनाएं हुई हैं जहां कुछ स्थानीय तालिबान सैनिकों ने बाड़ हटाने की कोशिश की। वही इससे पहले खबर आई थी कि तालिबान ने अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के गुश्ता जिले में डूरंड लाइन पर पाकिस्तानी बलों द्वारा लगाए गए कांटेदार तार को नष्ट कर दिया है। स्थानीय मीडिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा की पाकिस्तानी सेना द्वारा बाउंड्री को खड़ा करने और चौड़ा करने के बाद लगाए गए कांटेदार तार को नष्ट कर दिया गया और सभी सामान को अफगानिस्तान लाया गया था। इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना ने घटना के बाद सोमवार रात कुनार प्रांत में गोले भी दागे थे। बताया गया कि पाकिस्तान ने पूरी डूरंड लाइन पर अपने कांटेदार तार लगभग पूरे कर लिए हैं, जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लगभग 2,400 किलोमीटर तक फैली है।