Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष को लिया आड़े हाथों, कहा- इनके पास इटली जाने का वक्त है लेकिन अमेठी आने का नहीं

यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष को लिया आड़े हाथों, कहा- इनके पास इटली जाने का वक्त है लेकिन अमेठी आने का नहीं

बजट सत्र के पांचवे दिन राज्यपाल के अभिभाषण चर्चा के दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। सीएम योगी ने कहा, सदन में विपक्ष का जो आचरण दिख रहा है वो चिंताजनक है। सभी को राज्यपाल का सम्मान करना चाहिए। राज्यपाल किसी पार्टी का नहीं होता। सीएम योगी ने कहा कि सदन में सदस्यों का आचरण देख कहीं लोग विधायिका को ड्रामा पार्टी न मानने लगें।

इस दौरान सीएम योगी नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की टोपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, सदन में रंग बिरंगी टोपियां दिखती हैं। नेता प्रतिपक्ष पगड़ी पहन कर आते तो अच्छा लगता। उन्होंने इस दौरान एक कहानी सुनाते हुए कहा, कि ढाई साल का बच्चा भी जानता है कि गुंडा कौन है। सीएम ने कहा, जिस युवक को ढाई साल के बच्चे ने गुंडा कहा था वो टोपी पहने हुए था।

सीएम योगी ने कहा ये राज्य सिर्फ सत्ता पक्ष का नहीं है, ये राज्य सबका है लेकिन आज कुछ लोग राजनीति के लिए अयोध्या जाने से डरते हैं। सीएम योगी ने कोरोना संकट का जिक्र करते हुए कहा शुरुआती वक्त में हमारे पास टेस्टिंग क्षमता नहीं थी। लेकिन सरकार ने किसी चीज की कमी नहीं होने दी। कई जिलों में वेंटिलेटर नहीं था ,आज यूपी का रिकवरी रेट सबसे बेहतर है। डब्ल्यूएचओ भी यूपी की तारीफ कर चुका है।

वहीं योगी ने नाम लिए बिना राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें यूपी के लोगों ने सांसद बनाया वो केरल जाकर यूपी के लोगों की खिल्ली उड़ा रहे हैं। इसके बाद सदन में कांग्रेस ने सीएम के बयान पर हंगामा शुरू कर दिया। सीएम ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए इशारों-इशारों में कहा कि यूपी आएंगे तो मंदिर भी याद आने लगता है। जानते है वृंदावन को बचाओ. जिसका कंस बाल बांका नहीं कर पाया उसका और कौन बाल बांका कर पायेगा। आपके पास इटली जाने का समय था, अमेठी आने का नहीं. ये मानसिकता हम सबको चिंता में डालती है.

About Sakhi Choudhary

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com