पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा सऊदी अरब के विदेश मंत्री के ‘अपमान’ के खिलाफ सऊदी अरब में अब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और पाकिस्तान की अकड़ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग हो रही है। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब सरकार की तरफ से पाकिस्तान के सामने कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के ‘अपमानजनक’ व्यवहार को लेकर गहरी नाराजगी जताई जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सउदी अरब ने मंगलवार को सऊदी विदेश मंत्री के साथ बैठक के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री की “अपमानजनक” बैठने की स्थिति पर अपनी नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान के विदेश मंत्री के ‘अकड़’ को लेकर गहरी नाराजगी जता रहे हैं और पाकिस्तान का काफी ज्यादा विरोध हो रहा है इसके अलावा पाकिस्तान को ‘बेहूदा और घमंडी’ बता रहे हैं वही पाकिस्तान के इस व्यवहार के लिए सबक सिखाने की मांग कर रहे है
हालांकि, पाकिस्तान स्थित सऊदी दूतावास ने बताया कि, ‘पाकिस्तान में सऊदी विदेश मंत्री का बेजोड़स्वागत किया गया है, लेकिन सऊदी के सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर पर गहरी नाराजगी जताई जा रही हैं। जिसके चलते एक ट्विटर यूजर ने कहा कि, “यदि पाकिस्तानी विदेश मंत्री के लिए इस तरह से एक देश के दूत से मिलने का कोई मजबूत कारण नहीं है, तो यह कूटनीतिक प्रोटोकॉल की मूलबातें और मूर्खता और अज्ञानता की पराकाष्ठा है।” यूज़र ने लिखा कि, “सच कहूँ तो, अगर मैं सऊदीविदेश मंत्री होता, तो मैं चला जाता।” इसके अलावा एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि,”पाकिस्तानी विदेश मंत्री का सऊदी विदेश मंत्री के प्रति असभ्य, विचारहीन और गैर-राजनयिक व्यवहार… मैं सऊदी मंत्री की तारीफ करता हूं, कि आखिर वो इस अपमान के बाद भी चुप कैसे रहे!” वहीं, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि, शाहमहमूद कुरैशी दूसरे राजनयिकों से सही तरीके से मिल रहे थे, लेकिन सऊदी अरब के सामने उन्होंनेअपनी अकड़ दिखा दी।