Breaking News
Home / ताजा खबर / पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी उछाल, जानिए कितने बड़े दाम

पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी उछाल, जानिए कितने बड़े दाम

सऊदी तेल संकट का असर भारत में भी दिख रहा है. तेल की कीमतों में ढाई महीने का सबसे तेज उछाल दिखा है. बता दे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़ी है, जबकि डीजल 24 पैसे महंगा हुआ है. कीमतों में यह उछाल 5 जुलाई को बजट पेश होने के बाद से सबसे ज्यादा है।  सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको के शोधन प्लांट पर ड्रोन हमले के बाद कंपनी का तेल उत्पादन कम हो गया है. इससे दुनिया के तेल बाजार मेें हलचल मच गई और तेल की कीमतें एक ही दिन में 20 फीसदी तक चढ़ गईं.

सऊदी अरेबिया के इस संकट का असर भारतीय घरेलू तेल बाजार पर भी पड़ा और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भारी उछाल आया. दिल्ली में पेट्रोल 72.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.82 रुपये लीटर बिक रहा है. इससे पहले मंगलवार पेट्रोल के दाम 14 पैसे और डीजल के 15 पैसे चढ़े थे.

इस साल 5 जुलाई को निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में पेट्रोल डीजल पर करीब 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगाने का फैसला किया था. इसका असर दूसरे दिन ही दिखा जब दिल्ली में पेट्रोल के दाम 2.45 पैसे चढ़ गए. 5 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 70.51 रुपये लीटर थी, जो 6 जुलाई को बढ़कर 72.96 रुपये प्रति लीटर हो गई.

 


 

इस पूरे साल पेट्रोल की कीमतें लगभग ₹70 के पार ही रही. 1 जनवरी 2019 को दिल्ली में पेट्रोल 68.65 रुपये लीटर था, जो 14 जनवरी को इस साल पहली बार 70 पार पहुंचा. इसके बाद से पेट्रोल के दाम इसके ऊपर ही बने हुए हैं. अपवाद के रूप में जून मेें कुछ समय के लिए पेट्रोल 7 पैसे नीचे आया था.

Written by – Ashish Kumar

https://www.youtube.com/watch?v=FmOd_dt2cgs&t=14s

About News10India

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com