देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों का बुखार थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में लगातार 8वें दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। दिल्ली में पहली बार पेट्रोल की कीमतें 89 रुपये के पार पहुंच गई हैं।
वहीं यूपी के नोएडा में डीजल की कीमतों ने 90 का स्तर पार कर लिया है। कीमतों का सबसे ज्यादा हाहाकार राजस्थान में मचा है। यहां के गंगानगर में पेट्रोल 99.81 रुपये हो गई हैं। जयपुर में पेट्रोल 95.73 रुपये प्रति लीटर है।
देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 35 पैसे बढ़ गई हैं। आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.29 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 79.70 रुपये है।
वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 95.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 86.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है। यहां पेट्रोल की कीमत 29 पैसे और डीजल में 38 पैसे बढ़ी है।
प्रमुख शहरों में दाम
मुंबई- पेट्रोल 95.75 रुपये, डीजल 86.72 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरू- पेट्रोल 92.23 रुपये, डीजल 84.47 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 91.48 रुपये, डीजल 84.80 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 90.54 रुपये, डीजल 83.29 रुपये प्रति लीटर
नोएडा – पेट्रोल 87.93 रुपये, डीजल 80.13 रुपये लीटर है
10 महीने में करीब 18 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
कोरोना संकट के बाद से पेट्रोल डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। बीते साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के दाम खूब बढ़े। देखा जाए तो बीते 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं नया साल भी पेट्रोलियम ईंधनों के लिए अच्छा नहीं रहा है।
यूं तो बीते जनवरी और फरवरी में महज 17 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 04.63 रुपये महंगा हो गया है। मुंबई में तो पेट्रोल 95 रुपये के पास पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है।
#petrol. #deisel. #mehngai