नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से कभी भी अयोध्या के तरफ रुख नहीं किये, लेकिन बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी का चुनावी रैली अयोध्या बॉर्डर से सटे आंबेडकर नगर में था। मोदी ने भाषण की शुरुआत और अंत भी भगवान राम से किया। भाषण की शुरुआत में उन्होंने रैली स्थल को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की धरती बताया तो अपनी स्पीच का अंत जय श्रीराम के नारे लगवाकर किया।
मौजूदा चुनाव प्रचार के दौरान यह पहला मौका है जब पीएम मोदी ने मंच से भारत माती की जय या वंदे मातरम के अलावा जय श्रीराम का नारा लगवाया है।
लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में पहुंचे पीएम मोदी ने भगवान् श्री राम की गुणगाथा का वर्णन करते हुए कहा कि यह धरती भगवान की धरती है मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की धरती है।
अयोध्या, फ़ैजाबाद समेत कई अन्य इलाकों में हो रहे थे धमाके के बारे में जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि “वो दिन हम कैसे भूल सकते हैं जब आए दिन भारत में हमला होता था । बीते पांच सालोंमें इस तरह के धमाकों की खबर आनी बंद हो गई है।”