Breaking News
Home / ताजा खबर / मोदी के आने से भारत सही मायने में आजाद : कंगना रनौत
Kangana

मोदी के आने से भारत सही मायने में आजाद : कंगना रनौत

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के मतदान मुंबई में अलग-अलग बूथों पर फिल्मी सितारों ने मतदान किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जब वोट देकर बाहर निकली तो उन्होंने मीडिया से बात किया। उन्होंने कहा कि “भारत सही मायने में अब आजाद हो गया है इससे पहले हम मुगल, अंग्रेज और इटालियन सरकारों के गुलाम थे, लेकिन सही मायने में जीत अब मिली है।”

Image result for kangana ranaut

उन्होंने बिना किसी के नाम लिए हुए कहा कि चाहे देश में रेप हो, गरीबी हो, जनसंख्या बढ़ रहा हो उन्हें इन चीज़ों की कोई परवाह नहीं। उन्हें सिर्फ देश के बाहर घूमने की पड़ी रहती है। कोई परवाह नहीं की देश का मौजूदा हालत कैसा चल रहा है।  कहीं न कहीं कंगना इटालियन शब्द का प्रयोग कर सोनिया गाँधी के ऊपर तंज कसने की कोशिश किया है।

Image result for kangana ranaut

जिसके बाद कंगना ने लोगों से अपील की। मतदान का सही उपयोग करें और वोट देने जरूर जाये। यह सिर्फ 5 साल में एक ही बार आता है तो आपके पास सही नेता चुनने का पूरा अधिकार है।

उनके इस बयान को  कुछ लोगों ने कंगना ने समर्थन किया तो कई लोगों ने कंगना के बयान को बेतुका और बेबुनियाद बताया। अब कंगना रनौत के बयान को लेकर विवाद शुरू हो चुका है।

About News10India

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply