Breaking News
Home / ताजा खबर / चीन का दिवार टुटा , भारत को मिली सफलता।

चीन का दिवार टुटा , भारत को मिली सफलता।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल टेरिस्ट घोषित कर दिया गया है। भारत के अथक प्रयास ने आखिरकार सफलता दिलाई। यूएन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट कर मसूद के ब्लैक लिस्ट होने की जानकारी देते हुए कहा कि “हमारे इंतज़ार को सफल बनाने में छोटे-बड़े सभी देश का समर्थन है। साथ देने के लिए हम आभारी है।”

Image result for un

इससे पहले भारत ने 4 बार UN के सामने मसूद अजहर के खिलाफ सुबूत पेश किये। जिसमे भारत के साथ फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देश साथ खड़े थे, लेकिन चीन हर बार दिवार की तरह सामने आकर वीटो कर दे रहा था। लेकिन उस पर रोक हटाने के लिए भाड़ी अंतर्राष्ट्रीय दबाव था।

बुधवार को चीन ने बयान दिया कि ‘हमें मसूद के खिलाफ प्रस्ताव में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। खबरें मिली हैं कि मसूद को ISI इस्लामाबाद में किसी सुरक्षित स्थान पर रखा है।’ 

Image result for masood azhar

प्रतिबंध से संपत्ति का असर :-

. अब मसूद अज़हर UN सदस्य वाले देशों की यात्रा नहीं कर सकते है।
. UN सदस्य वाले देशों में रखे सारे सम्पति को जब्त कर लिया जायेगा।
. UN सदस्य वाले देश किसी भी तरह से मदद नहीं कर सकेगा।
. UN सदस्य वाले देश फंड हो या हथियार से भी मदद नहीं कर सकेगा।

भारत में इन हमलें का जिम्मेदार :-

. 1994 में गिरफ्तार हुआ था मसूद 
. 1999 में कंधार विमान कांड में छोड़ा था
. 2001 में संसद पर हमले का दोषी
. 2016 में पठानकोट एयरबस पर हमला जिसमे उड़ी का आर्मी हेडक़्वांटर निशाने पर 
. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले का दोषी

About News10India

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

One comment

  1. I am really impressed with your writing skills as well as with the layout on your weblog.
    Is this a paid theme or did you modify it yourself?
    Either way keep up the nice quality writing, it’s rare to see a great blog like this one today.

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com