Breaking News
Home / ताजा खबर / ट्रैक्टर परेड के दौरान पुलिस और किसानों में हुई झड़प, पुलिस ने किया आंसू गैस का इस्तेमाल

ट्रैक्टर परेड के दौरान पुलिस और किसानों में हुई झड़प, पुलिस ने किया आंसू गैस का इस्तेमाल

गणतंत्र दिवस के मौके पर कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सभी किसान ट्रैक्टर परेड करने वाले थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई है. बताया जा रहा है कि किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने उनपर  आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. वहीं इससे पहले दिल्ली की तीन सीमाओं से किसानों ट्रैक्टर के जरिए दिल्ली में आ गए है.  

बता दें कि नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैक्टर परेड निकाल रहे किसानों की दिल्ली पुलिस के साथ झड़प हो गई थी. जिसमें किसानों ने पुलिस के लगाए बैरिकेडों को तोड़ दिया था. और दिल्ली में घुस गए थे. साथ ही ये भी बता दें कि यहां परेड के दौरान ट्रैक्टर से स्टंट करते हुए दो लोग घायल हो गए.

वहीं इससे पहले किसानों की ट्रैक्टर रैली को रोकने के करनाल बाईपास के एक दीवार खड़ी कर दी गई.और पुलिस ने लोगों को सूचित किया था कि वो ट्रैक्टर परेड के रूट की तरफ से ना गुजरें. इसी बीच किसान ट्रैक्टर परेड यूपी गेट से अक्षरधाम तक ले जाने पर अड़े रहे.

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply