अभिनेता प्रकाश राज ने बेंगलुरु सेंट्रल से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. प्रकाश राज निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं.मोदी सरकरा पर लगातार हमला करने वाले अभिनेता प्रकाश राज ने नए साल निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।रजनीकांत और कमल हासन के बाद दक्षिण सिनेमा से राजनीति में आने वाले तीसरे बड़े नेता होंगे . उन्होेने आज बेंगलुरू सेंट्रल से अपना नामांकन दाखिल किया है ।PM मोदी को योजनाओं पर लगतार हमला करते रहे हैं ।
#bengalurucentral …. I Will be filing my CANDIDATURE as an INDEPENDENT tomorrow 22nd Friday .. please join me n empower #citizensvoice in parliament. ಬೆಂಗಳೂರು ಕೇಂದ್ರ ಕ್ಷೇತ್ರದಿಂದ ನಾಳೆ 22 ರ ಶುಕ್ರವಾರದಂದು ನಾಮಪತ್ರ ಸಲ್ಲಿಸುತ್ತಿದ್ದೇನೆ .. ಬನ್ನಿ ಆಶಿರ್ವದಿಸಿ.. ಪ್ರಜಾಧ್ವನಿಯನ್ನು ಬಲಪಡಿಸಿ pic.twitter.com/0EB8EsDrDe
— Prakash Raj (@prakashraaj) March 21, 2019
कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है और यहां से पी. सी. मोहन सांसद हैं. बेंगलुरु दक्षिण और बेंगलुरु उत्तर से काटकर 2009 में हुए परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी, जहां से लगातार दो बार बीजेपी के पी. सी. मोहन जीत दर्ज करते आ रहे हैं. इस सीट पर अल्पसंख्यक समुदाय की बड़ी आबादी है और यहां से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के सामने धार्मिक और जातीय रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के वोटरों को लुभाने की चुनौती रहती है.
आपको बता दें कि बॉलीबुड के दिग्गज नेता प्रकाश राज बीजेपी के पीसी मोहन के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं और इस सीट पर अब तक दो बार चुनाव हुए है दोनों बार बीजेपी को जीत मिली है वर्ष 2009 के बाद से पीसी मोहन का इस सीट पर कब्जा रहा है 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रिजवान अरशद को 40,000 वोटों से हराया था .
इस सीट पर पहली बार 2009 में हुए लोकसभा चुनाव हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी के पी. सी. मोहन ने कांग्रेस के एच टी संगलियाना को करीब 35 हजार वोटों से हराया था ।