डीडीए फ्लैट पाने वाले उम्मीदवारो का इंतज़ार खत्म हो गया है दिल्ली विकास प्राधिकरण अपनी आवासीय योजना- 2019 का ड्रॉ निकलने जा रही है। आगामी मंगलवार को 12.30 बजे से आवेदक ड्रा का परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे। अधिकारियो का यह कहना है कि ड्रा की प्रक्रिया सेवानिवृत्त न्यायाधीश व् वरिष्ठ अधिकारियो की मौजूदगी में होगी। डीडीए फ्लैट से संबधित सभी जानकारी डीडीए फ्लैट इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। डीडीए फ्लैट्स के इच्छुक आवेदक अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इसे देख सकते है। केंद्र सरकार ड्रा निकलने के बाद डीडीए फ्लैट की योजना के तहत अपनी निर्धारित प्रिक्रिया शुरू करेगी। जानकारी के मुताबिक डीडीए फ्लैट समय सीमा पहले 10 मई रखी गई थी। बाद में इसे बढाकर 10 जून कर दिया गया था। योजना के तहत नरेला में करीब 7,500 ईडब्ल्यूएस कोटे के फ्लैट और करीब 8.000 एलआईजी फ्लैट थे। डीडीए फ्लैट के करीब पचास हज़ार आवेदन मिले है। अधिकारियो का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद उसकी छटनी की गई और अब डीडीए ड्रा के लिए तैयार किया है।
केंद्र सरकार ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड और दिल्ली विकास प्राधिकरण निर्देश दिया है केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को दोनों विभागों को नर्देश दिए गए है की बे दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर की चाह रखने वालो के लिए आवेदन स्वीकार करे दिल्ली में घर की चाहत पाने वाले उमीदवारो के लिए अच्छी खबर है।