Breaking News
Home / ताजा खबर / आवास की चाह रखने वालो के लिए अच्छी खबर योजना -2019 के ड्रॉ के लिए डीडीए फ्लैट तैयार

आवास की चाह रखने वालो के लिए अच्छी खबर योजना -2019 के ड्रॉ के लिए डीडीए फ्लैट तैयार

डीडीए फ्लैट पाने वाले उम्मीदवारो का इंतज़ार खत्म हो गया है दिल्ली विकास प्राधिकरण अपनी आवासीय योजना- 2019 का ड्रॉ निकलने जा रही है। आगामी मंगलवार को 12.30 बजे से आवेदक ड्रा का परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे। अधिकारियो का यह कहना है कि ड्रा की प्रक्रिया सेवानिवृत्त न्यायाधीश व् वरिष्ठ अधिकारियो की मौजूदगी में होगी। डीडीए फ्लैट से संबधित सभी जानकारी डीडीए फ्लैट इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। डीडीए फ्लैट्स के इच्छुक आवेदक अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इसे देख सकते है। केंद्र सरकार ड्रा निकलने के बाद डीडीए फ्लैट की योजना के तहत अपनी निर्धारित प्रिक्रिया शुरू करेगी। जानकारी के मुताबिक डीडीए फ्लैट समय सीमा पहले 10 मई रखी गई थी। बाद में इसे बढाकर 10 जून कर दिया गया था। योजना के तहत नरेला में करीब 7,500 ईडब्ल्यूएस कोटे के फ्लैट और करीब 8.000 एलआईजी फ्लैट थे। डीडीए फ्लैट के करीब पचास हज़ार आवेदन मिले है। अधिकारियो का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद उसकी छटनी की गई और अब डीडीए ड्रा के लिए तैयार किया है।

Image result for DELHI VIKAS PRADHIKARAN AUTHORITY

 


केंद्र सरकार ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड और दिल्ली विकास प्राधिकरण निर्देश दिया है केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को दोनों विभागों को नर्देश दिए गए है की बे दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर की चाह रखने वालो के लिए आवेदन स्वीकार करे दिल्ली में घर की चाहत पाने वाले उमीदवारो के लिए अच्छी खबर है।

About News10India

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com