Breaking News
Home / ताजा खबर / प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नववर्ष से पहले कुमाऊं को देंगे बड़ा तोहफा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नववर्ष से पहले कुमाऊं को देंगे बड़ा तोहफा

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी दौरे के दौरान ऊधमसिंह नगर में खुलने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास करेंगे और इस दौरान मोदी पिथौरागढ़ और रुद्रपुर मेडिकल कालेज का भी शिलान्यास कर सकते हैं।

कुमाऊं मंडल को दे सकते हैं बड़ी सौगात

आपको बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हल्द्वानी में विजय संकल्प रैली में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।यहाँ पर वह कुमाऊं मंडल को भी कई बड़ी सौगात देंगे।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले ही देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के लिए 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

पीएम मोदी करेंगे विशाल रैली को संबोधित

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री विजय संकल्प रैली के तहत हल्द्वानी में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे और इससे पहले पीएम कुमाऊं में खुलने वाली एम्स की सेटेलाइट शाखा का शिलान्यास करेंगे।आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा इसी साल अक्टूबर में कुमाऊं मंडल के ऊधमसिंह नगर में एम्स की सेटेलाइट शाखा खोलने का निर्णय लिया था और इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से इस सेंटर के लिए जमीन दी जा रही है।बता दें की इस जमीन का तकनीकी निरीक्षण हो चुका है।उत्तराखंड के सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री के 30 दिसंबर को एम्स की सेटेलाइट सेंटर के शिलान्यास के कार्यक्रम की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि इसके अलावा प्रधानमंत्री यहां प्रदेश के दो नए मेडिकल कालेजों का शिलान्यास करेंगे और साथ ही भारतमाला सड़क परियोजना, हल्द्वानी रिंग रोड और जमरानी बांध परियोजना से संबंधित कार्यों का भी शिलान्यास कर सकते हैं।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com