लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल से होने जा रहा है। जहाँ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से पर्चा भरा ।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा सीट वाराणसी से 26 अप्रैल को नामांकन करेंगे । सूत्रों से पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लंका से कचहरी तक जुलुस निकाला जायेगा।
नामांकन के दैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी हाईकमान की जानकरी के बाद पार्टी पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में पीएम के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय रवींद्रपुरी में देर शाम पार्टी पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति बनायीं।
नामांकन जुलूस को लेकर काफी विस्तार से चर्चा किया गया। पार्टी के नेता ने बयान दिया कि नरेंद्र मोदी पहले लंका चौराहे पर मालवीय प्रतिमा को नमन करेंगे फिर कचहरी तक जायेंगे। जुलूस के दौरान मार्ग में आनेवाले महापुरुषों सरदार पटेल, स्वामी विवेकानंद और डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा पर भी प्रधानमंत्री माल्यार्पण करेंगे।
posted by : Rupak j