Breaking News
Home / ताजा खबर / Priyanka Gandhi ने Delhi को ‘गैस चेंबर’ बताया, वायनाड की हवा को किया खूबसूरत करार !

Priyanka Gandhi ने Delhi को ‘गैस चेंबर’ बताया, वायनाड की हवा को किया खूबसूरत करार !

Written By : Amisha Gupta

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दिल्ली की वायु प्रदूषण स्थिति पर कड़ी टिप्पणी की है।

उन्होंने दिल्ली को ‘गैस चेंबर’ करार देते हुए यहां की हवा को खतरनाक बताया। प्रियंका ने कहा कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है, जो नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरे का कारण बन रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वायु प्रदूषण से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, और यह दिल्लीवासियों के लिए एक गंभीर समस्या बन गई है। प्रियंका गांधी ने अपने बयान में वायनाड का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की हवा बेहद ताजगी से भरी हुई है। उन्होंने वायनाड को “खूबसूरत हवा वाली जगह” के रूप में बताया और यह भी कहा कि वहां लोग स्वच्छ और शुद्ध वातावरण में सांस ले रहे हैं।

प्रियंका ने यह बयान उस समय दिया जब दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच चुकी थी और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से इस गंभीर समस्या पर ध्यान देने की अपील की और कहा कि पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने प्रदूषण से बचाव के लिए अधिक सख्त कदमों की आवश्यकता जताई और पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकारों से साझा प्रयास करने की बात की। प्रियंका का यह बयान दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, और इसे कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार को एक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

About Amisha Gupta

Check Also

SDM थप्पड़ कांड का आरोपी नरेश मीणा गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार !

Written By : Amisha Gupta राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में SDM थप्पड़ कांड के आरोपी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com