सेन्ट्रल डेस्क,अरफा जावेद- पुलवामा हमले से कुछ दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों को लगातार इंपुट मिल रहे थे कि आतंकी जम्मू के आसपास के इलाकों में आतंकी हमला कर सकते हैं, लेकिन हमला इसके बिल्कुल उलट कश्मीर में हुआ।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
इस हमले के बाद अलर्ट पर चल रहे जम्मू में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि सभी सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के कैंपों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। हाइवे से लेकर बॉर्डर तक, एयरपोर्ट से लेकर बस स्टैंड के साथ-साथ मंदिरों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
जम्मू में लगातार सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से एयरपोर्ट और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में रात के समय नाइट विजन कैमरों से निगरानी की जा रही थी और यह निगरानी अब भी जारी है। जम्मू कठुआ सांबा रेंज के डीआईजी विवेक गुप्ता का कहना है कि इस घटना के बाद से ही सभी जगहों पर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि गणतंत्र दिवस के बाद अतिरिक्त नाकों को हटा लिया जाता है, लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस के बाद से अब तक लगाए गए अतिरिक्त नाकों को नहीं हटाया गया है।