दिल्ली कैपिटल्स ने 2012 के बाद पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचा। जबकि रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने का सफर लगभग खत्म हो गया।
आपको बता दें कि रविवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमे दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। दिल्ली की शुऊआत अच्छी रही। पॉवरप्ले में टीम ने 62 रन बनाये जबकि पृथ्वी शॉ के रूप में विकेट गिरा। जिसके बाद शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने टीम को अच्छी स्तिथि में पहुँचाने का काम किया। अंत के ओवर शेरफेन रदरफोर्ड और अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर टीम को 180 पार स्कोर ले जाने में सफल रहा।
दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम के महारथी विराट कोहली और AB डिविलियर्स को अंत तक नहीं खेल पाना टीम के हार का कारण बना। अच्छी स्थिति के बाबजूद बेंगलौर को अंत में 16 रन से हार का सामना करना पड़ा।
और भी पढ़ें – वाराणसी सीट ; नरेंद्र मोदी के खिलाफ तेज बहादुर यादव
दिल्ली कैपिटल्स के लिए गर्व की बात यह है कि रिकी पोंटिंग और सौरभ गांगुली के अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार जबरदस्त खेल दिखाया। दिल्ली ने बंगलौर को हरा कर 12 मैच में 16 अंक के साथ पहले नम्बर पर काबिज़ हो गया और 2012 के बाद टीम प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने में कामयाबी हासिल की।
वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर बैंगलोर 12 मैच में 8 अंक के साथ अंकतालिका में नीचे के पायदान पर काबिज़ है।
बेंगलौर के लिए इस आईपीएल में शुरुआत से ही निराशाजनक रही।