प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए वाराणसी से महागठबंधन ने दांव खेला है। महागठबंधन ने जहां पहले शालिनी यादव का नाम वाराणसी चुनाव के लिया था वहीं अब शालिनी यादव को हटाकर बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव को मैदान में उतारा है।
आपको बता दें कि बहादुर यादव पहले प्रधानमंत्री के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे लेकिन समाजवादी पार्टी ने अपने साथ तेज बहादुर यादव को मिलाकर वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है।
और भी पढ़ें – मोहम्मद शमी के लिए मुसीबत , हसीन जहां को पुलिस ने किया गिरफ्तार
2017 में बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हुए एक वीडियो जारी किया था। जिसमें जवानों को मिलने वाले खाने की कवालिटी को लेकर शिकायत की थी। बीएसएफ ने उन्हें अनुशासनहीनता का आरोपी माना था और बाद में उन्हें बर्खास्त कर दिया था। जिसके बाद से चर्चा में आए थे ।
इन दिनों तेज बहादुर यादव ने ऐलान किया था वह भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा पहला उद्देश्य सुरक्षाबलों को मजबूत करना और भ्रष्टाचार खत्म करना है।
बात करें वाराणसी सीट की तो सपा-बसपा-आप से तेज बहादुर यादव, कांग्रेस की ओर से अजय राय आदि मैदान में है।